भोपाल। साहेब यह मध्यप्रदेश है यहां हर काम की रिश्वत लगती है, चाहे सड़क पर वाहन चलाओ या कोई भी विभाग का काम हो सब दूर भ्रष्टाचार का बोलवाला है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय लोक सेवक केंद्र में पदस्थ कार्यरत बाबू ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक इन बाबू साहब के पास विवाह कार्यक्रम योजना का भी कार्यभार था। प्रथमदृष्टया जानकारी यही मिला है कि जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने इन बाबू साहब को ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है इन बाबू साहब का नाम राजेंद्र मस्करे बताया जा रहा है पूरी जानकारी जल्द पहुंचाई जाएगी। समाचार लगातार अपडेट किया जा रहा है. ….












