हरदा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के लंबित मानदेय को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने विभागीय अधिकारी सीमा जैन से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया ओर शीघ्र निराकरण की मांग की।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जितेंद्र सोनी, जिला अध्यक्ष मुकेश धामन्दे, जिला मंत्री प्रबल पंवार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला उपाध्यक्ष शोभा ठाटे ने बताया कि उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा जैन (प्रभारी) से मुलाक़ात कर मानदेय मिलने मे हुई देरी को लेकर चर्चा की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से मांग की कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को समय पर मानदेय प्रदान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्रीमती जैन द्वारा शीघ्र मानदेय खाते मे डालने के लिए कहा साथ ही आगे भी 10 तारीख के पूर्व मानदेय के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।