IMG 20250708 224214

बरगी बांध के 17 गेट खोले गए, जबलपुर के घाटों में बाढ़, ग्वारीघाट में सब कुछ डूबा

जबलपुर । नर्मदा नदी के ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते बरगी बांध के तीन दिनों में तीसरी बार गेट खोले गए. आज मंगलवार की शाम बरगी बांध के चार और गेट खोले गए। अब बांध के 17 गेटों से छोड़ा जा रहा है 2.92 क्यूसेक पानी.

जबलपुर शहर में अभी भी भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे नर्मदा नदी भी उफान पर आ गई है. अब तक जबलपुर के आसपास 17 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है. बीते लगभग एक सप्ताह से लगातार बारिश और कैचमेंट एरिया में जबर्दस्त बारिश की वजह से मगंलवार को बरगी बांध के 13 और फिर चार गेट मिलाकर 17 गेट खोल दिए गए हैं.

बरगी डैम के 17 गेट खोले जाने से नर्मदा नदी में बाढ़ के हालात हैं. जबलपुर में नर्मदा के सभी घाट डूबे हुए हैं. ग्वारीघाट में मंदिर दुकान घाट सब कुछ डूब चुका है. यही हालत तिलवारा घाट और भेड़ाघाट के भी हैं.

बरगी डैम में लगातार आ रहा पानी

बरगी बांध में अभी भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है. अभी बरगी बांध का जल स्तर 418.6 मीटर है. बरगी बांध के ऑपरेशनल मैनुअल के अनुसार 31 जुलाई को बरगी बांध में 417.5 मीटर पानी होना चाहिए क्योंकि अभी भी 2 महीने का बारिश का मौसम बाकी है. ऐसी स्थिति में जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है. बरगी बांध का अधिकतम जलस्तर 422.76 मीटर होता है.

बाहरी पर्यटक इन दिनों जबलपुर नहीं आ रहा है लेकिन जबलपुर के स्थानीय लोग नर्मदा नदी के बड़े हुए जलस्तर को देखने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी हुई है. यहां सोमवार को सेल्फी लेते हुए चार लड़कियां पानी में डूबने लगी थीं, जिन्हें मौके पर मौजूद नाव चालकों ने बचा लिया था.

Scroll to Top