IMG 20250422 WA0228

मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, पत्रकार से ले रहे थे रिश्वत

मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, पत्रकार से ले रहे थे रिश्वत

हरदा। जिले की खिरकिया नगर परिषद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी आत्माराम सांवरे को लोकायुक्त पुलिस टीम ने पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने उक्त ट्रैप कार्यवाही हो अंजाम दिया है। ट्रैप टीम में 10 सदस्य बतायें जा रहे है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार भगवान दास सैन कै द्वारा मकान निर्माण की अनुमति चाही गई थी, इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी आत्माराम सांवरे द्वारा रिश्वत 5000 रूपये लैतै हुए लोकायुक्त पुलिस नै रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। नगर परिषद में लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है । समाचार लगातार अपडेट किया जा रहा है, समाचार के साथ बने रहे. …

Scroll to Top