लगता है कि वाकई में कलयुग आ गया है, पत्नी हनीमून पर पति कि हत्या कर रही है तो कहीं प्रेमी से परेशान होकर अपने ही पति को प्रेमी के मारने की सुपारी दे रही है। बांकीमोंगरा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में आदतन बदमाश की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमिका समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अश्विनी पाठक उर्फ पिंटू की हत्या उसकी प्रेमिका अंजू पाठक ने अपने पहले पति और दो अन्य साथियों की मदद से करवाई थी। इसके बदले अंजू ने एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक का प्रेम संबंध अंजू पाठक से था, जो अपने पहले पति से अलग होकर सीएसईबी कॉलोनी में रह रही थी। अश्विनी आए दिन अंजू के साथ मारपीट करता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी।
इससे छुटकारा पाने के लिए अंजू ने एकलव्य को हत्या के लिए तैयार किया और अपने पूर्व पति रंजीत सिंह मेहरा को भी शामिल कर लिया। चारों ने मिलकर योजना बनाई और एक लाख रुपये में हत्या का सौदा तय किया गया। पांच हजार रुपये एडवांस में दिए गए।











