हरदा। टिमरनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रावास अधीक्षक की तानाशाही के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के महज दो घंटे में ही कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों को प्रताड़ित करने वाले छात्रावास अधीक्षक को हटा दिया है ।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी इकाई ने टिमरनी छात्रावास के अधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन बच्चो को प्रताड़ित करने सहित बच्चों को भविष्य खराब कर दूंगा ,देख लूंगा तुमको तो, अशब्द का प्रयोग लगातार किये जाने पर जा ज्ञापन के माध्यम से छात्रावास अधीक्षक को हटाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था ।
यह लिखा है आदेश में –
कार्यालय कलेक्टर (जनजातीय कार्य विभाग) जिला हरदा द्वारा जारी आदेश कमांक / स्था० / छात्रावास / 2024-25/17 हरदा दिनांक 1/4/2021 में कहा गया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी जिला हरदा द्वारा आज दिनांक 01.04.2025 को जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग हरदा को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए अवगत कराया गया कि महाविद्यालयीन जनजातीय बालक छात्रावास टिमरनी के छात्रों द्वारा अधीक्षक श्री संतोष कुमार सूरमा के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उक्त संबधित अधीक्षक को तत्काल प्रभार से मुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अतः संतोष सूरमा अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से अधीक्षक के प्रभार से मुक्त किया जाता है एवं शिवप्रसाद धुर्वे अधीक्षक महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति बालक छात्रावास टिमरनी को महाविद्यालयीन जनजातीय बालक छात्रावास टिमरनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। प्रभार की एक एक प्रति इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।












