FB IMG 1759845632013

शहर की जनता एवं भाजपा कार्यकताओं ने अपार उत्साह के साथ मनाया जननेता पूर्व मंत्री कमल पटेल का जन्मदिन

नगर पालिका अध्यक्ष ओर पार्षदों ने चांदी का मुकुट पहनाकर एक क्विंटल ग्यारह किलो सिक्कों से किया तुलादान

हरदा – कल 06 अक्टूवर को प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का जन्मदिवस हरदा शहर की जनता एवं भाजपा कार्यकताओं ने अपार उत्साह के साथ मनाया। नगर भर में श्री पटेल के जन्मदिन पर अनेकों सामाजिक संगठनों सहित जनता द्वारा अभिनंदन कर नगर को कमलमय बना दिया । शाम 6 बजे दयोदय गौशाला से शुरू हुआ स्वागत समारोह देर रात 12 बजे तक चलता रहा।

आम जनता एवं कार्यकताओं ने अपने लाड़ले नेता कमल पटेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। सुबह से देर शाम तक कमल पटेल को जन्मदिन की बधाई देने का दौर जारी रहा। ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी के साथ लोगों ने पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ देकर अपने लाड़ले नेता कमल पटेल को जन्मदिन की बधाई दी। हरदा में सुबह 8 बजे से ही कृषि उपज मंडी स्थित पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में हरदा शहरी एवं ग्रामीण अंचल के लोगों ने पहुंचकर कमल पटेल को जन्मदिन पर बधाई दी।

स्वागत अभिनंदन के क्रम में हरदा नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया के नेतृत्व में एवं भाजपा पार्षद द्वारा दो और पांच के एक क्विंटल ग्यारह किलो सिक्कों से पूर्व मंत्री कमल पटेल का तुलादान किया गया एवं चांदी का मुकुट पहनाकर शाल श्रीफल से स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।

नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने बताया कि तुलादान के सिक्कों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई केन्द्र में दान करेंगे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बिंदु विनोद गुर्जर, अंजना पाराशर, लोकेश राव मराठा, कुंवर सिंह सानिया मनोज महलवार, ओमप्रकाश मोरछले, शुभम इवने, एवं पार्षद प्रतिनिधि नर्मदा प्रसाद चौरसिया, महेंद्र प्रजापति, संदीप पाराशर, विनोद गुर्जर, सुनील बघेला, राजू कमेडिया सहित भाजपा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।FB IMG 1759845609037FB IMG 17598456376561759598066 picsay

Scroll to Top