FB IMG 1753884722344

हरदा जिले में 7 जर्जर स्कूल भवन तोड़े गये

हरदा। गत दिवस राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद पूरे देश में जर्जर स्कूल भवनों पर कार्रवाई की जा रही है । इसी श्रृंखला में हरदा जिले में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को जिले के 7 जर्जर स्कूल भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस दौरान जिले के ग्राम कमताड़ी, मोहनपुर, खमलाय, बोंडगांव, धुरगाड़ा व गुल्लास में स्थित शासकीय जर्जर स्कूल भवनों को तोड़ा गया। इसके अलावा ग्राम बमनगांव में किचनशेड तोड़ने की कार्यवाही भी की गई।

Scroll to Top