हरदा। गत दिवस राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद पूरे देश में जर्जर स्कूल भवनों पर कार्रवाई की जा रही है । इसी श्रृंखला में हरदा जिले में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को जिले के 7 जर्जर स्कूल भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस दौरान जिले के ग्राम कमताड़ी, मोहनपुर, खमलाय, बोंडगांव, धुरगाड़ा व गुल्लास में स्थित शासकीय जर्जर स्कूल भवनों को तोड़ा गया। इसके अलावा ग्राम बमनगांव में किचनशेड तोड़ने की कार्यवाही भी की गई।












