छात्र दर्शन खोरे का राज्य स्तरीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता के लिये हुआ चयन

छात्र दर्शन खोरे का राज्य स्तरीय खो खो पुरुष  प्रतियोगिता के लिये हुआ चयन

IMG 20240117 WA0047

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा/टिमरनी। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नितेश कनाठे ने बताया कि सत्र 2023-24 की संभाग स्तरीय खो खो  (पुरुष) प्रतियोगिता आई ई एस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल (म .प्र)  में दिनांक 01/12/2024 से 02/12/24को आयोजित हुई थी ।जिसमें दर्शन खोरे ने अपने खेल कौशल का शानदार ओर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था,जिस आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिये हुवा है यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिनांक19/01/24से आयोजित होना सुनिश्चित है ।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

इस उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के जैन, डॉ महेंद्रसिंह तड़वाल सुश्री प्रियंका चंदेल सहायक, करणसिंह रामटेक कराते कोच, कुंदनलाल कैथवास एवं महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ी दर्शन खोरे को अच्छे प्रदर्शन करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Scroll to Top