शालेय कबड्डी राष्ट्रीय टीम में हुआ हरदा जिले की टिमरनी से ताशू और नमिता का चयन

शालेय कबड्डी राष्ट्रीय टीम में हुआ हरदा जिले की टिमरनी से ताशू और नमिता का चयन

IMG 20240117 203648

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । आगामी 24 जनवरी से 27 जनवरी तक कर्नाटक के नागमंगला में आयोजित 19 वर्षीय बालक बालिकाएं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता होना है जिसमें मध्य प्रदेश की टीम में न्यू एस बी एस कबड्डी क्लब की दो बालिकाओं का चयन हुआ है।

IMG 20240117 WA0041

कबड्डी कोच अंकित जोशी ने बताया कि शालेय कबड्डी राष्ट्रीय टीम में हरदा जिले की टिमरनी से ताशू और नमिता का चयन हुआ है ।यह खिलाड़ी 18 जनवरी से 23 जनवरी तक छतरपुर में कबड्डी कैंप में हिस्सा लेंगे उसके बाद कर्नाटक के लिए रवाना होंगे इस उपलब्धि पर क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय शाह, देवेंद्र भारद्वाज, जगदीश शर्मा मंगल सिंह यादव रामजीवन गोदारा अरुण वर्मा सुरेश बघेल कैलाश डूडी सुनील दुबे राजकुमार चंदेल विजय सावनेर धन्नलाल जाट हिना अली दीप्ति गौर प्रियंका चंदेल सहित सभी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Scroll to Top