युवा पत्रकार संदेश पारे को पितृ शोक, नगर के पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना

युवा पत्रकार संदेश पारे को पितृ शोक, नगर के पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के युवा पत्रकार (भास्कर डिजिटल संवाददाता हरदा) सन्देश पारे के पिताजी श्री माधव पारे का दुःखद निधन कल रात 3 अप्रैल को हो गया। श्री पारे के असमय निधन पर जिले के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

IMG 20230404 WA0035

श्री पारे का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम किया गया। शव यात्रा में नगर के काफी संख्या में समाजजन, मित्रगण, पत्रकार एवं विभिन्न दलों के नेता व विभिन्न संगठनों के लोग समेत गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। पत्रकार स्वदेश गंगवाल, प्रहलाद शर्मा, लोमेश गौर, प्रवीण तंवर, महेश भवरे, पवन तिवारी, विजय ठाकुर, प्रदीप शर्मा, शेख सलीम, अतुल मालवीय, अब्दुल समद, दीपक गडवे, अनिल माणिक, कपिल शर्मा, मुईन अख्तर, मोहम्मद मुस्तफा, कपिल घाटे, प्रमोद सोमानी, नारायण नामदेव, रोहित तिवारी, सार्थक जैन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को यह दुख सहन करने की प्रार्थना की।

Scroll to Top