होमगार्ड के जवानों ने फटाखा फैक्ट्री विस्फोट प्रभावित परिवारों के बच्चों को दी सामग्री

होमगार्ड के जवानों ने फटाखा फैक्ट्री विस्फोट प्रभावित परिवारों के बच्चों को दी सामग्री

FB IMG 1710322908591


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों ने बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के बाद बेघर हुए परिवारों के बच्चों को मंगलवार को कपड़े, ड्रेस, कॉपी किताब व खिलौने वितरित किए। इस दौरान उन्होने छोटे बच्चों को लर्निंग खिलौने जैसे एबीसीडी, मैजिक बुक, गिनती आदि सीखने वाले खिलौने एवं बड़े बच्चों को शतरंज, बिजनेस, बैडमिंटन, कैरम आदि वितरित किए। इसके अलावा बच्चों को स्कूल ड्रेस व कपड़े भी वितरित किए गए। सामग्री वितरण के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक कुमार जैन, तहसीलदार सुश्री लवीना घाघरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top