बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी हुआ रंगेहाथों गिरफ्तार

बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी हुआ रंगेहाथों गिरफ्तार 

IMG 20231012 153852

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल/अशोकनगर ।  भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल रहने वाले राजस्व विभाग का एक पटवारी आज फिर लोकायुक्त पुलिस ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  अशोकनगर जिले के मुंगावली में लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने एक किसान से दो बीघा जमीन का नामांतरण करने के बदले 20 हजार की रिश्वत ली थी। जिसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  

लोकायुक्त की टीम ने बहादुरपुर तहसील क्षेत्र के नौनाटी हल्का क्षेत्र के पटवारी राजेश श्रीवास्तव को पकड़ा है। एक किसान को अपनी 2 बीघा जमीन का नामांतरण करना था लेकिन पटवारी ने उससे नामांतरण करने के बदले 20 हजार की मांग की। जिसके बाद किसान ने लोकायुक्त में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।गुरुवार की सुबह के समय 15 सदस्य लोकायुक्त की टीम मुंगावली पहुंची और वहां जाकर पटवारी राजेश श्रीवास्तव को उनके शासकीय निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र तोमर की टीम के द्वारा की गई है।

Scroll to Top