वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता ले सकते है महत्वपूर्ण जानकारियाँ

वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता ले सकते है महत्वपूर्ण जानकारियाँ

AVvXsEirmnaSpdukMqY8Wwb9BDrAMCPX83C3Jc75sDdHIhD8BvSXTPVoSPJ6ZLymVxxCcF4xbqqmr GD1Wa2B 0pawYVEv6CC4l0g9pT9gEZELqF gY7j2YYmJCAXOnmCPDVmGoMAJwv1TOsRGw8l NXpFYEriYWaTptH0gf1CLopvvzMDFH32iEfVuWKA=w398 h400


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल / वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिये फार्म जमा करने, जैसे कार्य कर सकते है। इसके साथ ही इस एप के माध्यम से मतदाता अपनी डिजिटल मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने और सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के समय परिणाम देखने जैसे कार्य भी कर सकते है। 

वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग का सबसे महत्वपूर्ण मोबाईल एप है। इस एप में क्यूआर कोड के जरिए मतदान केन्द्रों की तलाशी काफी आसान और तेज हो गई है। फोटो मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड होता है। जिसमें मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र में स्केन किया जाता है। अब मतदाता अपनी डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप से भी डाउनलोड कर सकते है। डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची को भौतिक मतदाता पर्ची के बजाय मतदान केन्द्र पर दिखाया जा सकता है।

Scroll to Top