एसडीएम ने पटवारी सुश्री रघुवंशी को दिया प्रशंसा पत्र, कलेक्टर के निर्देश पर…
लोकमतचक्र.कॉम।
खिरकिया : नगर परिषद सभागृह में पटवारियों की समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम खिरकिया महेश कुमार बमनहा के द्वारा पटवारी सांगवा माल सुश्री स्वाति रघुवंशी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ग्राम सांगवा माल का दौरा किया था, तो पटवारी सुश्री रघुवंशी के कार्यों की ग्रामीणों ने सराहना की थी। सुश्री रघुवंशी ने ग्रामीणों को समय सीमा में सेवाएं प्रदान की एवं शासकीय अभिलेखों का संधारण बेहतर तरीके से किया है। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी सुश्री रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र जारी किया है।