हरदा जिले में शाम 6.00 बजे तक 3072 व्यक्तियो को लगा कोरोना का टीका

हरदा जिले में शाम 6.00 बजे तक 3072 व्यक्तियो को लगा कोरोना का टीका 

IMG 20210826 WA0052


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / जिले में 28 अगस्त तक कुल 424705 डोज टीका लगाया जा चुका है जिसमें प्रथम डोज 3,60,556 एवं द्वितीय डोज 64,149 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आज जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत् हरदा जिले में 59 टीकाकरण केन्द्रो पर कोरोना का टीका लगाया गया। हरदा जिले में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियो, स्वयं सेवी संगठनो, सभी समाज के प्रतिनिधियो, अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियो के सहयोग से जिले में 3072 व्यक्तियो को कोरोना का टीका लगाया गया है।

Scroll to Top