PM नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 एपिसोड – मंडी प्रांगण में सुनी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने मन की बात

PM नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 एपिसोड – मंडी प्रांगण में सुनी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने मन की बात

IMG 20230430 WA0190


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा : जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के माध्यम से आम जनता से संवाद किया। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक कमल पटेल के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा जिला प्रभारी विकास विरानी सहित हरदा शहर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मन की बात सुनी गई । 

1679231255 picsay

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं नवाचार के माध्यम से देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने वाले आम जनमानस को जोड़ते हुए जो संवाद किया वह उन्होंने विजयादशमी से शुरू हुए, मन की बात के कार्यक्रम को लेकर अभी तक के सभी एपिसोड में देश की छुपे हुई प्रतिभाओं को निखारते हुए उनके मन की बात भी सुनी एवं देश के सामने रखते हुए उनके अनुभव साझा किये, कि कैसे प्रधानमंत्री के मन की बातें कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनके द्वारा किए जाए रहे कार्यों को जनता द्वारा सराहा जा रहा है। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।इस अवसर पर मंडी प्रांगण में बने निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।

IMG 20230430 WA0189

Scroll to Top