कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में 108 एंबुलेंस तथा जननी एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने एंबुलेंस व जननी एक्सप्रेस वाहन के चालकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।

IMG 20220430 220941

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके तहत हरदा जिले को 7 जननी एक्सप्रेस व 7 संजीवनी 108 एम्बूलेंस वाहन मिले है। संजीवनी 108 वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, रहटगांव, टिमरनी के पुलिस थानों में एक-एक वाहन उपलब्ध रहेंगे जबकि हरदा के पुलिस स्टेशन में दो वाहन रहेंगे, जिनमें एक वाहन बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ तथा दूसरा वाहन एडवान्स लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा जननी एक्सप्रेस वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, टिमरनी, हरदा, रहटगांव व राजाबरारी के स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे। 

1650981661 picsay

Scroll to Top