पंचायत चुनाव अपडेट : हटेंगे तीन साल से एक ही स्थान पर जमें एसडीएम, तहसीलदार तथा शासकीय सेवक

पंचायत चुनाव अपडेट : हटेंगे तीन साल से एक ही स्थान पर जमें एसडीएम, तहसीलदार तथा शासकीय सेवक

13 तक देना होगा अफसरों के ट्रांसफर कर सर्टिफिकेट : चुनाव आयोग

AVvXsEhMwoxVJCDvm0hc2uOQyFXACky97ktFdQkpVs9rUj2ncHWusu 27 l9ooTLU1wcrbhXsIAHQpQ0XXq8QFkyVaVuqbaJnI5L20uNddWcxHSbiudDuuae1KWukrQaWU90XnVksACV8 yxVc0Hg7bEp1EoDs84n V8D3euQoZPW EBZSr0 u7a5ZKSbw=w400 h352


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : तीन साल या इससे ज्यादा समय से निर्वाचन क्षेत्रों में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, पंचायत सचिवों के होंगे स्थानांतरण। पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है।

पंचायत चुनावों की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद 13 दिसंबर को चुनाव अधिसूचित होने की तारीख तक राजस्व और गृह विभाग से तीन साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर अधिकारियों के ट्रांसफर कर सर्टिफिकेट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपना है। इस प्रक्रिया में एसडीओ राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक और पंचायत सचिव के तबादले होना है।

Scroll to Top