मेधावी छात्राओं को दी जाती है 5000 रूपये की वार्षिक प्रोत्साहन राशि

मेधावी छात्राओं को दी जाती है 5000 रूपये की वार्षिक प्रोत्साहन राशि 

AVvXsEj Ay5ff WeCd7yvZzCig6ut z0UCInufYA18bKAotsaHd6dGRuQLWVBQnfxB2ZVb8j8D1I4hjFypNpBDVawXVmrCyUbNco1Su8qiGY5SKMggbtVPrLbg0 yBTr


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को उच्च षिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से गाँव की बेटी योजना संचालित की जाती है। इस योजना के अन्तर्गत जिन छात्राओं ने कक्षा 12वीं परीक्षा ग्रामीण क्षेत्र से न्यूनतम 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण की हो उन्हें एक मुस्त 5000 रू. वार्षिक की प्रोत्साहन राषि दी जाती है। इसी तरह शहरी क्षेत्र की छात्राओं को उच्च षिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से प्रतिभा किरण योजना संचालित की जाती है। इस योजना के तहत जिन छात्राओं ने कक्षा 12वीं परीक्षा शहरी क्षेत्र के विद्यालयो से न्यूनतम 60 प्रतिशत से प्राप्तांक से उत्तीर्ण की हो उन्हें भी एक मुस्त 5000 रू. वार्षिक की प्रोत्साहन राषि प्रदान की जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जन कल्याण षिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम सेवा के पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कर्मकार के बच्चों को शैक्षणिक शुल्क से पूर्ण छूट दी गई है।

Scroll to Top