खेड़ीपुरा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 17 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

खेड़ीपुरा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 17 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

orig orig681627000261 1636499918


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। सहायक यंत्री शहर जोन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि हरदा शहर जोन के तहत 11 के.व्ही. फीडर 3, डीटीआर तथा एल.टी. लाइनों के रखरखाव कार्य के लिये 17 अप्रैल सोमवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक हरदा शहर के खेड़ीपुरा फीडर से संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होने बताया कि इस अवधि में खेड़ीपुरा, मिडिल स्कूल, गणेश चौक, कसेरा मोहल्ला, नई आबादी, गढ़ीपुरा, गजानन्द मंदिर, मल्हार मंदिर व पोस्ट आफिस क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।‌

1679231255 picsay

Scroll to Top