बड़ी खबर : ग्राम की मूलभूत समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

बड़ी खबर : ग्राम की मूलभूत समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

अधिकारियों की समझाईश पर भी नहीं है मतदान को तैयार, ग्राम के 3 सरकारी सेवकों ने किया मतदान

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले की हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपलघटा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की वर्षों से लंबित समस्या का निराकरण नहीं होने के चलते पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की समझाइश के बावजूद ग्रामीण मतदान नहीं कर रहे हैं। समाचार लिखें जाने तक ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है पिछले 10 से अधिक वर्षों से वो सड़क निर्माण की मांग कर रहे है किंतु उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है।

IMG 20220625 WA0026

सूचना पर ग्राम पीपलघटा के मतदान केंद्र पर पहुंचे तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ओर जनपद पंचायत सीईओ बलवान सिंह मवासे ने ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित भी किया ओर चुनाव किया किंतु ग्राम पीपल घटा में ग्रामवासी वोट नहीं डाल रहे हैं । ग्राम वासियों को समझाइश देने के उपरांत भी वोट नहीं डाल रहे हैं बोल रहे हैं चुनाव का बहिष्कार करेंगे । अधिकारियों की समझाइश पर ग्राम के शासकीय कर्मचारियों ग्राम कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा वोट डाला गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पीपलघटा में सरपंच एवं पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है, जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव हो रहे है।

Scroll to Top