वनवासी बन्धुओं के साथ वैठक कर समस्याओ के निदान पर विचार किया वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ ने

वनवासी बन्धुओं के साथ वैठक कर समस्याओ के निदान पर विचार किया वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ ने

IMG 20220915 WA0315


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

सिराली । वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ सम्बद्धता (भारतीय मजदूर संघ) ने आज सिराली तहसील के ग्राम सांवरी में वनवासी बन्धुओं के साथ वैठक कर समस्याओ के निदान पर विचार किया। साथ ही सभी व्लाक मे वह सभी पंचायत स्तर पर वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ सम्बद्धता (भारतीय मजदूर संघ) कि समिति बनाई जाय एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जन कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने पर चर्चा हुई ।

उल्लेखनीय है कि वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ  सम्बद्धता कि तैयारी बनवासी ग्रामीण मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए युद्ध स्तर से चल रही हे ।आज की वैठक मे बनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के जिला महामंत्री भागीरथ भाटी , जिला मंत्री गणेश मस्कोले , विर सिंह राजपूत, नितेश परते, नर्मदा भुसारे, विनोद भुसारे, हरि सिग ,झविर काजले ,रामदास भुसारे, और अन्य सभी वनवासी मजदूर महासंघ के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Scroll to Top