खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने किया रिलायन्स मॉल का निरीक्षण

खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने किया रिलायन्स मॉल का निरीक्षण

गुणवत्ता की जाँच के लिये रसगुल्ला, पनीर व टोस्ट के लिये नमूने

AVvXsEjMHULC5yZOJb7NqR0K O12FzhSrhTU3z80xhO8OGmNWoREwYEbGnAIBwyEJLo WTSFaKmzheYYKBA7BcYYWJFNg1J5RjWPZ 7Ga8NQTZm6YhQE89NOZgq3Ri1KPWV0gg8jPw5zJowG2ajO2h98 ie iY0f0b5fZLqfeLKgiRSEh0BFDWKJThoOQQ=w150 h200

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशानुसार सोमवार को जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त दल द्वारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फ़ूड कंप्लेंट रजिस्टर, नियर एक्सपायरी कार्नर, खाद्य लायसेंस, खाद्य पदार्थाे की एक्सपायरी देखी गयी। गुणवत्ता और शुद्धता की जाँच हेतु पनीर, टोस्ट, रसगुल्ला और मिर्च पावडर के नमूने जाँच हेतु लिए गए हैं, जिन्हें जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा, रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की जा रहीं हैं।

Scroll to Top