मतदान करने के लिये जाते समय अपनी पहचान के लिए इन 22 दस्तावेजों में से कोई एक लेकर जाएं

मतदान करने के लिये जाते समय अपनी पहचान के लिए इन 22 दस्तावेजों में से कोई एक लेकर जाएं

  • मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के लिए 22 दस्तावेज निर्धारित किये है इनमें से कोई भी एक दस्तावेज लेकर मतदाता को वोट डालने के लिये जाना चाहिए…

लोकमतचक्र.कॉम।

782817 untitled 2021 03 12t231711.395 1 1

हरदा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के लिये जाते समय अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर अवश्य जाएं ताकि उन्हें मतदान केन्द्र पर कोई परेशानी न हो। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के लिए 22 दस्तावेज निर्धारित किये है इनमें से कोई भी एक दस्तावेज लेकर मतदाता को वोट डालने के लिये जाना चाहिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मतदाता की पहचान के लिये जो दस्तावेज निर्धारित किये गये है, उनमें फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, पीला राशन कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों हेतु जारी नीला राशन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक, किसान, डाकघर की पासबुक, शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा, रजिस्ट्ररी, ब्लेख आदि, विकलांगता का प्रमाणपत्र, निराश्रत प्रमाणपत्र, तेदूपत्ता संग्राहक पहचान पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट साइज, ड्रायविंग लायसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाणपत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे पहचान पत्र और स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र शामिल है।

1656078644 picsay

प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का दौरा किया

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जिले में शनिवार 25 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतपत्र व मतपेटियों के माध्यम से मतदान होगा। इसके लिये मतदान दल शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, टिमरनी विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर टिमरनी तथा खिरकिया विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया से रवाना हुए। आयोग के प्रेक्षक श्री एस.के. उपाध्याय ने हरदा पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने एक-एक कक्ष में जाकर सेक्टर अधिकारियों व मतदान दलों से चर्चा की। उन्होने मतदान दलों के लिये की गई वाहन व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने टिमरनी का भी दौरा किया। उन्होने अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश बड़ोले से मतदान के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Scroll to Top