खमलाय गांव डकैती कांड के आरोपी पकड़ाए, पुलिस ने 34 लाख का सोना बरामद किया
भाजपा नेता के यहां हुई थी वारदात
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । जिले के खमलाय गांव में 6 जून को हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है। इसी के साथ 3400000 का सोना भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । भाजपा नेता हीरालाल पटेल के यहां रात के 3:00 बजे घटना हुई थी जिसमें 5 बदमाश मुंह बांधकर घर में प्रवेश हुए थे। घटना के समय हीरालाल पटेल के बेटे आदित्य विश्नोई व उनकी पत्नी घर में मौजूद थी । बदमाशों ने उनको बांधकर घटना को अंजाम दिया था ।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने पत्रकारों को बताया कि घटना के बाद टीम गठित की थी । प्रारंभिक सूचना के आधार पर सर्वप्रथम अंतर राज्य अपराधी श्याम पिता माधव सिंह निवासी बिहार को गिरफ्तार किया । बिहार के इस आरोपी ने घटना करना कबूला तथा घटना का सूत्रधार बाबूलाल पिता नागौ राखुण्डे निवासी भुसावल जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला है, उसके शामिल होना बताया। पुलिस ने उसे भुसावल से गिरफ्तार किया । उसकी निशानदेही पर 34 लाख का सोना जेवर बरामद किया।