मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन आदिवासी गेटअप में पहुंचे कांग्रेस MLA

मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन आदिवासी गेटअप में पहुंचे कांग्रेस MLA

आदिवासी गेटअप में पहुंचे विधायक बोले- कोई बीजेपी नेता सिर पर पेशाब न कर दें, इसलिए टोपी पहन कर आए

IMG 20230712 150735

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरा दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ने विपक्ष के आदिवासी अत्याचार पर जमकर हंगामा किया । कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को विधानसभा में आदिवासी गेटअप में पहुंचे। फुंदेलाल ने कहा कि हम सर पर टोपी रूपी कोमब्री और जूट का कपड़ा पहन कर आए है। हम आदिवासी है डर है कि कोई BJP का कार्यकर्ता या नेता हमारे सर पर पेशाब न कर दें। जिस तरह से सीधी में आदिवासी के ऊपर भाजपा के कार्यकर्ता ने पेशाब किया। उसके बाद से बीजेपी के नेताओं से मुझे डर है। 

विधायक संजय पाठक मार्को के पास पहुंचे

विधायक संजय पाठक आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्कों के पास पहुंचे। संजय पाठक ने कहा कि सबको अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आने का अधिकार है। एक ब्राह्मण अगर आता है तो वो धोती कुर्ते में भी आ सकता है। मार्को जी मेरे बड़े भाई है। हम मार्को जी और आदिवासी वेशभूषा का भी सम्मान करते है। वहीं फुंदेलाल मार्को के आरोपों पर संजय पाठक ने चुप्पी साध ली और उनका हाथ पकड़कर विधानसभा के अंदर चले गये ।

Scroll to Top