पर्यावरण दिवस पर भारतीय मजदूर संघ ने नापतौल विभाग कार्यालय परिसर में किया सघन पौधारोपण
लोकमतचक्र डॉट कॉम
हरदा : राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नापतौल विभाग के कार्यालय में वीरांगना अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में नापतौल विभाग के जिला कार्यालय में कार्यालय प्रमुख शैलेंद्र सिंह पवार के साथ भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी एवं स्टाफ ने कार्यालय परिसर में सघन पौधारोपण कर राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया मनाया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यालय के नितिन राजवैद्य ने बताया कि वीरांगना अमृता देवी विश्नोई की की स्मृति में राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ द्वारा आज नापतौल विभाग के कार्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख शैलेंद्र सिंह पवार के साथ ही विभागीय कर्मचारियों और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कार्यालय परिसर मैं पौधारोपण किया।