मध्यप्रदेश सरकार ने फिर लिया एक हजार करोड़ का नया कर्ज

मध्यप्रदेश सरकार ने फिर लिया एक हजार करोड़ का नया कर्ज

768 512 17964520 thumbnail 4x3 jejjssjasdasdasdasf


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल । राज्य सरकार मंगलवार को रिजर्व बैंक के मुम्बई कार्यालय के माध्यम से अपनी गवर्मेन्ट सिक्युरिटीज का विक्रय कर एक हजार करोड़ रुपयों का बाजार से कर्ज उठाया। इस कर्ज की अदायगी 16 साल बाद की जायेगी बीच साल में दो बार और इस बीच साल कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान किया जायेगा। इससे पहले 26 मई 2023 एवं 9 जून 2023 की सूचना से क्रमशः को 2 हजार करोड़ एवं 4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाया गया था। राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार 3 लाख 31 हजार 651 करोड़ सात लाख हो गया है।

Scroll to Top