औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाये गये शौचालय को हटाया गया

औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाये गये शौचालय को हटाया गया

FB IMG 1652199619942

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर पालिका हरदा व राजस्व विभाग के दल ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र हरदा में स्थित मेसर्स तिवारी बायोफ्यूल के सामने की सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के.आर. उइके, प्रबन्धक सचिन रोमड़े, सहायक प्रबन्धक राधारमण जवरा एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

1651557346 picsay

Scroll to Top