अचानक बेमौसम हुई तेज बारिश से कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मक्का हुई खराब, काफी मात्र में बह गई

अचानक बेमौसम हुई तेज बारिश से कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मक्का हुई खराब, काफी मात्र में बह गई

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : अचानक बेमौसम हुई तेज बारिश के चलते टिमरनी कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा खरीदा गया मक्का बह गया। मक्का उपज को व्यापारियों द्वारा धूप में सुखाने हेतु खुले प्रांगण में फैलाया गया था अचानक आई तेज बारिश के चलते मक्का बह गई। विगत वर्ष भी तेज बारिश के चलते कुछ व्यापारियों की उपज खराब हो गई थी। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

IMG 20211001 WA0055


Scroll to Top