लाड़ली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल को भी महिलाएं लाड़ली बहना पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होने के कारण रविवार को भी लाड़ली बहना पोर्टल पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की जा सकेगी।