“मेरी माटी मेरा देश अभियान” अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा हर हाथ एक पौधा रोपण अभियान का किया शुभारंभ

“मेरी माटी मेरा देश अभियान” अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्वयंसेवको के द्वारा हर हाथ एक पौधा रोपण अभियान का किया शुभारंभ 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन) । हरदा डिग्री कॉलेज हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 64 के स्वयंसेवको के द्वारा “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत वसुधा वंदन अमृत वाटिका निर्माण एवम 75 पौधों का रोपण ग्राम कुकरावद की गौशाला में सरपंच श्रीमति जमना बाई  संत सिंगाजी गौशाला प्रयास सामाजिक समिति अध्यक्ष नितिन टाले की उपस्थिति एवम सहयोग से किया। 

IMG 20230808 WA0407

इस कार्यक्रम में लगभग 50 स्वयंसेवक एवम ग्रामीणों ने सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक गिरीश सिंहल, श्रीमति अभिलाषा सिंहल ने कहा की हम सभी को अपने नाम से कम से कम 1 वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इस पावन कार्य मे हम सभी सहभागिता करना चाहिए। उपप्राचार्य गणेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी (छात्र इकाई) सत्येन्द्र सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा इकाई) डॉ मनोरमा चौहान, सहायक प्राध्यापक नीरज गुर्जर का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में योगेश पीपलदे, सत्यनारायण खोरे, रामविलास खोदरे सहित छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे।

1688370636 picsay

Scroll to Top