वैश्य समाज ने किया पारिवारिक पिकनिक का आयोजन राजनगर जलाशय पर

वैश्य समाज ने किया पारिवारिक पिकनिक का आयोजन राजनगर जलाशय पर…

IMG 20230808 WA0322



लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

दमोह ।वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई दमोह का पारिवारिक पिकनिक आयोजन स्थानीय राजनगर जलाशय में हुआ। जिसमें वैश्य महासम्मेलन दमोह के पदाधिकारी, आजीवन सदस्य गण अपने परिवार के साथ पहुंचकर आनंद लिया। इस पारिवारिक पिकनिक में वरिष्ठ जन मूल इकाई महिला इकाई युवा इकाई नगर इकाई महिला नगर इकाई सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर आनंदमई एवं घरेलू माहौल में पिकनिक मनाया। जिसमें महिलाओं की ओर से कुछ गेम्स रखे गए एवं बच्चों महिलाओं समेत सभी ने खूब आनंद किया। उसके उपरांत सभी ने अपने अपने व्यंजनों का सभी के बीच में आपस में बांट कर किया। 

इस पारिवारिक पिकनिक समारोह में वैश्य महासम्मेलन की सभी इकाइयों ने अपना और अपने परिवार सहित आनंद लिया। तत्पश्चात वैश्य महासम्मेलन के सदस्य भाई दीपक असाटी के निज निवास,  ग्राम समन्ना में पहुंचकर उनके घर में चाय पान का आनंद लिया एवं ऐसे आयोजित आयोजन प्रत्येक अंतराल में करने का सभी ने सहमति जताई ।ज्ञात हो वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के निर्देशानुसार सम्मेलन लगातार प्रगति कर रहा है।

Scroll to Top