तहसीलदार महेंद्र चौहान ने समरसता शिविर में आपसी सहमति से करवाया भूमि संबंधी विवादों का निराकरण

तहसीलदार महेंद्र चौहान ने समरसता शिविर में आपसी सहमति से करवाया भूमि संबंधी विवादों का निराकरण

राजस्व ओर पुलिस ने संयुक्त रूप से किया ग्रामीणों की समस्या का निराकरण

IMG 20230725 WA0274


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। CM शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हंडिया तहसील अंतर्गत पांचातलाई, सोनतलाई, हनीफाबाद, कचबैड़ी, करनपुरा में समरसता शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत में किया गया। शिविर में तहसीलदार महेंद्र चौहान ने आपसी सहमति से किसानों के भूमि संबंधी विवादों का निराकरण किया ।

IMG 20230725 WA0266

शिविरों के दौरान कुल 44 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनका निराकरण मौके पर ही किया गया। इनमें जाति प्रमाणपत्र के 15, बीपीएल कार्ड के 2, ऋण पुस्तिका के 8 एवं भूमि बंधक के 10 प्रकरण शामिल हैं। शिविर में हितग्राहियों को जाति प्रमाणपत्र, अमलशुदा खसरा, किस्त बन्दी की नकल एवं ऋण पुस्तिका वितरित भी की गई। शिविर में तहसीलदार हंडिया महेंद्र चौहान, एएसआई प्रदीप रघुवंशी, पटवारी राजीव जैन, सुभाष मर्सकोले, विजेन्द्र पंवार, नीरज गंगवार उपस्थित रहे।

1688370636 picsay

Scroll to Top