कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक ने लिया नहरों से जल प्रदाय व्यवस्था का जायजा, दिये आवश्यक निर्देश…

कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक ने लिया नहरों से जल प्रदाय व्यवस्था का जायजा, दिये आवश्यक निर्देश…

FB IMG 1649347698861


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नहरों में जल प्रदाय को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर ऋषि गर्ग ओर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के साथ टिमरनी तहसील के ग्राम टेमागांव के पास तवा नहर से जल प्रदाय व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एल.एस. जादौन व सुश्री सोनम बाजपेयी के साथ टिमरनी तहसील के ग्राम उंद्राकच्छ व भादुगांव तथा सिवनी मालवा क्षेत्र के ग्राम गुरंजघाट तथा हंडिया ब्रांच केनाल के ग्राम झाड़पा का दौरा किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसानों को सिंचाई के लिये नहर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा कि नहर के जल स्तर की सतत मॉनिटरिंग की जाए।

Scroll to Top