सचिव संघ की हड़ताल के बाद पटवारी भी हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद

सचिव संघ की हड़ताल के बाद पटवारी भी हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद

बस्ता जमा कर पटवारी भी गए हड़ताल पर

IMG 20230313 WA0254


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

लटेरी। विगत दिनों पंचायत सचिव के साथ एसडीएम द्वारा की गई मारपीट का मामला अभी थमा भी नही था वही आज पटवारी संघ भी एसडीएम के खिलाफ अपने बस्ते जमा कर विरोध में उतार आए। 13 मार्च को बस्ता जमा कर पटवारी भी हड़ताल पर चले गए। पटवारी संघ द्वारा पूर्व में 06 मार्च को पटवारियों पर एसडीएम लटेरी हर्षल चौधरी द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बंध में पूर्व में ज्ञापन दिया गया था।  जिनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण न होने से सोमबार से हल्के के सभी पटवारी हड़ताल पर चले गए। गौरतलब है कि लटेरी ब्लॉक के 62 हल्को पर 38 पटवारी पदस्थ है जिस कारण पटवारीयो पर कार्यों का अधिक बोझ है। तहसील लटेरी में पटवारियों की संख्या काफी कम होने के कारण समय पर काम नही कर पाते। पटवारी ओर किसानो को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पटवारियों का कहना है कि उन पर काम का अतिरिक्त बोझ होने के कारण मानसिक दवाब बना रहता है।

Scroll to Top