कमल खेल युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ …
हरदा के युवा खिलाड़ी देश-प्रदेश में नाम रोशन करेंगे : कमल पटेल
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम में लगातार तीसरे वर्ष कमल खेल युवा महोत्सव का शुभारंभ पूर्व कृषिमंत्री कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। यह महोत्सव 25 दिसंबर से शुरू होकर स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी तक होगा। इसमें ओलंपिक खेलों की तरह 30 विभिन्न खेल होंगे। इस मौके पर खेल की मशाल जलाकर स्टेडियम के बाहर पूरा गोल राउंड में मार्चपास्ट किया गया।
हरदा के युवा खिलाड़ी देश-प्रदेश में नाम रोशन करेंगे : कमल
कमल युवा खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पूर्व कृषिमंत्री कमल पटेल ने कहा कि इस खेल महोत्सव से निकले हरदा के बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर हमारे हरदा के बच्चे जाएंगे और हरदा का नाम रोशन करेंगे। हमारा एक ही उद्देश्य है कि हरदा हर क्षेत्र में नंबर-1 रहे। इसी उद्देश्य से आज कमल युवा खेल महोत्सव का प्रारंभ किया गया है।