10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि करने वाले 9 स्कूलों को नोटिस जारी

10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि करने वाले  9 स्कूलों को नोटिस जारी

NOTICE


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के 9 स्कूलो को 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि करने के मामले मे कलेक्टर आदित्य सिंह  ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सहायक संचालक शिक्षा बलवंत पटेल ने बताया कि जिन स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है उनमे गुरुकुल हायर सेकेण्डरी स्कूल बालागांव.,सियोन रे इंटरनेशनल स्कूल छीपाबड़ , मां शारदा विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदा , स्काय टच विद्यालय उड़ा, सतपुड़ा बेली हायर्  सेकेण्डरी स्कूल सिराली, सरस्वती शिशु मंदिर गहाल, सेंट जूएट्स को एड स्कूल छीपाबड़ , सरस्वती शिशु मंदिर मगरधा और् सरस्वती शिशु मंदिर बिछौला शामिल हैँ। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Scroll to Top