सामाजिक संगठन में निरंतरता और सक्रियता के चलते एक सामान्य सदस्य से युवा इकाई नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष बने- दीपक नेमा

सामाजिक संगठन में निरंतरता और सक्रियता के चलते एक सामान्य सदस्य से युवा इकाई नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष बने – दीपक नेमा

AVvXsEgvuI5OAO 7Wbxwzckxx3VptxT0BldFMFc1LUGBNMTs9IRsi QCwlSVgI6pIv1xj4sQUPVyhDWf340vUTtfvFtchgqmXaO6FaoYrhzO 7LD6uGYuAuHo07kyAN9DQOTqmoL8fqVvmmk0lNq6 CXsirlxz1oWAfnHEIqIhI6IddGhrINCY 3nWensg=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिसके लगभग 322 घटक दल है लगातार सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज हित में कार्य कर रहा है  धीरे धीरे संगठनात्मक ढांचा मजबूती प्रदान करते हुए अपनी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा किसी भी संगठन की रीढ़ की हड्डी होती है युवा इकाई और युवा इकाई की सक्रियता को और अधिक मजबूत करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता एवं युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल के द्वारा संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल मध्य प्रदेश  महासम्मेलन के महामंत्री एवं नर्मदा पुरम संभाग के प्रभारी श्री भगवान दास अग्रवाल, नर्मदापुरम संभाग के अध्यक्ष श्री आलोक गोयल एवं  बैतूल होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष हरदा जिला प्रभारी श्री केशव बंसल एवं जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन की सहमति से दीपक नेमा को युवा इकाई का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

विगत दिवस हुए सिवनी मालवा के कार्यक्रम में दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ एवं नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गया नेमा की नियुक्ति पर हरदा जिले के सभी वैश्य बंधुओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की। हरदा विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने भी शुभकामनाएं प्रेषित की

Scroll to Top