खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत बमनगांव का ग्राम बिचपुरी सेठ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित

खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत बमनगांव का ग्राम बिचपुरी सेठ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित

कलेक्टर श्री गुप्ता ने आदर्श ग्राम में सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के दिये निर्देश 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बमनगांव के ग्राम बिचपुरी सेठ को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित किया गया है, इस गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को बेहतर ढंग से उपलब्ध हो सके, इसके लिये सभी विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें उक्त निर्देश कलेक्टर संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिये । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग सीपी सोनी, कार्यपालन यंत्री पीएचई पंवार, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

IMG 20210729 WA0052


कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को गांव में शतप्रतिशत साक्षरता, हर घर में नल से जल, हर घर में शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने इस गांव में शतप्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन तथा अन्य बिमारियों के भी टीके सभी ग्रामीणों को लगाने के लिये कहा। श्री सोनी ने बताया कि गांव की शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्युदर शून्य है। गांव में सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

Scroll to Top