तहसीलदार के खिलाफ पटवारियों की हड़ताल जारी

तहसीलदार के खिलाफ पटवारियों की हड़ताल जारी

quint hindi 2021 02 ae672220 ecc1 43a7 b200 65d7aaf16bac dd8b63a2 c988 4f37 9597 512c0e2a96f6

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

श्योपुर : तहसीलदार द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर वीरपुर तहसील के पटवारी 2 सितंबर से हड़ताल पर बैठे हैं। यह हड़ताल लगातार 12 वें दिन भी जारी रही। जिससे बाढ़ में हुए नुकसान का सर्वे कार्य भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पीड़ित लोगों को मुआवजा वितरण में भी देरी हो रही है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। 

बता दें कि यह पटवारी 2 सितंबर को अपर आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद से हड़ताल पर चले गए थे। तभी से पटवारी काम छोड़कर हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताली पटवारियों को कहना कि तहसीलदार द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर पटवारी खुद के काम को भी ठीक से नहीं पाते हैं। पटवारियों का कहना है कि जब तक तहसीलदार बीरपुर को नहीं हटाया जाएगा, तब क्षेत्र के पटवारी निरंतर हड़ताल पर रहेंगे।

Scroll to Top