मध्यप्रदेश के जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल न्यू भेड़ाघाट में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल से सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से एक महिला नर्मदा नदी में गिर गई। यह हादसा उसके पति और 10 वर्षीय बेटी के सामने हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू की गई, लेकिन घंटों की मशक्कत के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।
रविवार शाम को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी क्षेत्र में महिला का शव बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका की पहचान विजय नगर निवासी स्वाति गर्ग (36) के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार को स्वाति की शादी की सालगिरह थी। इसे खास बनाने के लिए वह अपने पति, बेटी और सास के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने पहुंची थीं। इसी दौरान वह नदी के किनारे सेल्फी ले रही थीं, तभी संतुलन बिगड़ने से गहरे पानी में जा गिरीं।
स्वाति के पति आशीष गर्ग, विजय नगर स्थित रामेश्वरम कॉलोनी के निवासी हैं और ओएफके फैक्ट्री में जूनियर वर्क मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार दोपहर फैक्ट्री से लौटने के बाद वह परिवार के साथ पहले त्रिपुरी माता के दर्शन के लिए गए और फिर न्यू भेड़ाघाट पहुंचे थे। खुशियों भरा यह सफर कुछ ही पलों में मातम में बदल गया।












