भोपाल। राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि कर्मचारी किसी भी जायजा काम के लिये रिश्वत मांगने से गुरेज नहीं करते है । ताजा मामले में एक पटवारी नक्शा बटांकन /तरमीम कार्य के लिए किसान से 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था, जिसमें मौका मिलान के समय 2500 रूपए भी ले चुका था आज किश्त में पांच हजार रूपये लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार हो गया । लोकायुक्त संभाग रीवा द्वारा ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया गया है । कार्यवाही चल रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक आदेश प्रताप सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दुबहियां तहसील नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश ने आरोपी अमर सिंह पद पटवारी हल्का शहपुर जिला सतना मध्य प्रदेश की शिकायत लोकायुक्त को की थी।
शिकायतकर्ता द्वारा बताया कि पटवारी आरोपी अमर सिंह हल्का शहपुर में भूमि के इत्तिलाबी एवं बटांकन कायम करने के एवज में 15000 रुपए की मांग की जा रही है । शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार द्वारा सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन के समय 2500 रुपए अनावेदक पटवारी के द्वारा ले लिए गए थे । आज दिनांक 24.07.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी अमर सिंह कुशवाहा पटवारी हल्का शहपुर को शिकायतकर्ता से 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है । घटना स्थल जनपद ब्लाक ऑफिस के सामने नागौद जिला सतना रहा ।
ट्रेपकर्ता अधिकारी उपेंद्र दुबे निरीक्षक कै साथ ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं 12 सदस्यीय टीम रही। लोकायुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है













