IMG 20250612 WA0262

मुनिश्री ने किया दीनदयाल रसोई केंद्र का किया अवलोकन

हरदा । नगर में संचालित दीनदयाल रसोई केंद् का अवलोकन जैन मुनिश्री 108 निर्णय सागर जी महाराज ने किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर जैन समाज के सदस्य उपस्थित थे,जिनमें जैन समाज के सचिव संजय जैन,भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती साधना जैन,अजय जैन,मनोज जैन,संभव जैन,सचिन जैन और रसोई केंद्र के प्रबंधक राजू बिलारे आदि प्रमुख थे।

दीनदयाल रसोई केंद्र का संचालन वर्ष 2017 से निरंतर नगर पालिका के सहयोग से निर्णय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति हरदा के द्वारा किया जा रहा है।यहाँ मात्र ₹5 में भोजन प्रदान किया जाता है।इस रसोई केंद्र की विशेषता यह है कि यहाँ सभी को टेबल कुर्सी पर बिठाकर व्यवस्थित तरीके से सात्विक भोजन कराया जाता है,मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज ने रसोई केंद्र की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन,सचिव सरगम जैन,कोषाध्यक्ष श्रीमति अनिता अग्रवाल,उपाध्यक्ष रविलाल पटेल,लोकेशराव मराठा,मुकेश पालीवाल,मनीष गर्ग आदि समिति के सदस्यों को इसी तरह से निरंतर मानव सेवा का शुभाशीष दिया।

संस्था के सचिव सरगम जैन ने बताया कि रसोई केंद्र के माध्यम से समिति के द्वारा करोना काल में खद्यान सामग्री और भोजन के हजारों पैकेट रोजाना वितरित किये गए थे,पिछले साल हुए फटाखा विस्फोट दुर्घटना के समय 1 माह से अधिक समय तक पीड़ितों को भोजन पैकेट वितरित किए थे। अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अपना एव परिवार के सदस्यों का जन्मदिन,अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि रसोई केन्द्र में आकर जरूरतमंद भोजन करवाकर मनाए।समिति के सदस्यो ने इस अवसर पर उन सैकड़ों लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने पूर्व में इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया है।

Scroll to Top