टिमरनी । ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं एकता युवा समिति बरकला के तत्वाधान में चरखेड़ा में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 170 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम की सरपंच निर्मला बाई ,कृष्णा बाई पूर्व मंडी अध्यक्ष राम शंकर आंजने एवं प्रीति बंसल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया । इस शिविर में मरीजों का परीक्षण करने के लिए इंदौर के प्रख्यात इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं मरीजों का निरीक्षण किया
इस शिविर में मेडिसिन, सर्जरी ,ऑर्थो, स्कीन, नाक कान गला एवं एवं बच्चों के चिकित्सक मौजूद रहे । 170 मरीजों का निरीक्षण किया गया जिसमें 30 मरीजों को गहन चिकित्सा हेतु इंदौर इंडेक्स हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है जहां उनका पूर्णत है निशुल्क उपचार एवं ऑपरेशन किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम विकास पर प्रोटॉन समिति के साथ-साथ मध्य प्रदेश जरा अभियान परिषद की नवांकुर संस्था हर्षदा वेलफेयर सोसाइटी टिमरनी, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मनीष आंजने, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अनुपम भारद्वाज, हर्षदा की अध्यक्ष प्रीति बंसल, दीपांशु राठौर , मुकेश शांडिल्य , बीके गुर्जर, अंशुल जैन, अंकित तिल्लोरे का विशेष योगदान रहा।













