IMG 20250310 WA0090 780x470 1

हरदा पुलिस को फिर मिली सफलता दुष्कर्म सहित 11 मामलों में वांछित दारूद को किया गिरफ्तार, चोरी के तीन दूसरे मामलों में भी दो आरोपियों को धरदबोचा

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के नेतृत्व में जिले की पुलिस टीम लगातार सफलता प्राप्त कर रही है । आज फिर हरदा जिले मे दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं मे 11 मामले दर्ज वाले आरोपी दाऊद उर्फ चांद खाँ को पुलिस ने चोरी के मामले मे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है तो दो ओर चोरो को तीन चोरियां के मामले में गिरफ्तार किया है, एक चोर फरार है उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूप मे पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की गत एक सप्ताह मे तीन अलग अलग स्थानों पर चोरी करने वाले दो आदतन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हासिल की है हालांकी एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने दाऊद उर्फ चांद खाँ पिता शाबिर खाँ उम्र 32 वर्ष निवासी साईं अपार्टमेंट हरदा जिस पर हरदा जिले मे 11 मामले दर्ज है और वैभव आठनेरे पिता अशोक आठनेर उम्र 25 वर्ष निवासी विकास नगर हरदा जिस पर 6 मामले दर्ज है, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है एवं उनका एक सहयोगी आरोपी शिवा बंजारा जो अभी फरार चल रहा है जिसे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले ने बताया की 4 मार्च को राजेश ऊईक की बाइक और मोबाइल चोरी हुआ। उसी रात विजय काजवे की पल्सर बाइक भी चोरी हो गई वही 5 मार्च को किसान मार्केटिंग सोसायटी में चोरों ने एलईडी, दो लैपटॉप, दो पीओएस मशीन और नोट गिनने की मशीन चुरा ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने किसान मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच मे लिया। इधर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में एसआई रिपुदमन सिंह राजपूत, आदित्य करदाते, एसआई सुरेंद्र श्रीवास्तव और साइबर सेल की एक टीम गठित कर जाँच शुरू कर दी। कार्यवाही के दौरान सीसीटीवी फुटेज में वैभव आठनेरे बाइक चोरी करते दिखाई दिया, साथ ही मार्केटिंग सोसायटी में चोरों ने सफेद चादर ओढ़कर कैमरे तोड़े। हालांकि, अन्य कैमरों में दो लोग बाइक पर सामान ले जाते हुए कैद हुए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किसान मार्केटिंग सोसाइटी से चोरी हुआ सामान दाऊद के घर से जप्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

IMG 20250310 WA0103

इस संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि रिपुदमन सिंह राजपूत, उनि आदित्य करदाते, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर. कमलेश, प्रआर. अमर, प्रआर. जगदीश पाण्डव, प्रआर. करण साहू, प्रआर. राकेश चौरासे, प्रआर. शैलेन्द्र धुर्वे, प्रआर. दुर्गेश, आर. वीरेन्द्र राजपूत, प्रआर. नीलेश चौरे सीसीटीवी कंट्रोल रूम हरदा, प्रआर. अजित चौरे सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम हरदा, आर. लोकेश सातपुते सायबर सेल हरदा, कमलेश परिहार सायबर सेल हरदा, सैनिक सुरज पासी थाना हरदा की सराहनीय भूमिका रही।

Scroll to Top