IMG 20251007 WA0383

मैं हरदा के विकास के लिए कृत संकल्पित हॅू : कमल पटेल

सुबह 5 बजे तक चला अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन

हरदा। नगर के लाड़ले नेता पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन के अवसर पर मीडिल स्कूल ग्राउण्ड पर ऐतिहासिक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह कवि सम्मेलन का 20 वॉ वर्ष था। इस अवसर पर मीडिल स्कूल ग्राउण्ड काव्य प्रेमियों से खचाखचा भरा हुआ था।

अपने जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हमको एक रहना है, अलग-अलग जाति और समाज में नहीं बंटना है। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। उन्होने पांच कार्य अपने जीवन में उतारने का श्रोताओं से अनुरोध किया। कमल पटेल ने कहा कि आज के हुए ऐतिहासिक स्वागत पर आप लोगों ने जो प्यार और मान सम्मान दिया है उससे मैं अभिभूत हॅू। मैं हरदा क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हॅू। हरदा देष में प्रथम स्थान पर आये यह मेरा संकल्प है।

कवि सम्मेलन की शुरूआत देष की सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ. भुवन मोहनी द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना से हुआ। कवि सम्मेलन का सफल संचालन देष के सुप्रसिद्ध संचालक शषिकांत यादव ने किया। कवि सम्मेलन में प्रथम कवि के रूप में हास्य कवि धीरज शर्मा ने हास्य व्यंग्य की फुलझड़ियों से लोगों को खुब हंसाया। इसके पश्चात पूणे से पधारी आईटी की प्रोफेसर श्रंगार रस की कवियत्री निधि गुप्ता ने अपनी कविता ‘‘तुमने तो मुझको प्यार में पागल बना दिया‘‘। इसके बाद देष के सुप्रसिद्ध वीर रस के कवि अपूर्व विक्रम शाह ने ‘‘रावण नहीं हम पलने देंगे, साधुओं के वेष में और अफजल नहीं पनप सकते हैं अब्दुल कलाम के देष में‘‘ इस गीत पर तालियों की गड़गड़ाहट से पुरा ग्राउण्ड गुंजा दिया। हास्य के कवि दिनेष देषी घी ने लगभग एक घंटे तक अपनी पेरोडी एवं हास्य रस से श्रोताओं को खूब हंसाया। सारे जग में मोदी जी तूने देष का ऊंचा नाम किया, सरकार कई आई और गई पर काम न कोई कर कर पाया, छप्पन इंची सीने ने घाटी में तिरंगा फहराया‘‘ ।

देश की सुप्रसिद्ध श्रंगार रस की कवियत्री डॉ. भुवन मोहनी एवं संचालक शषिकांत यादव के बीच की नोक झोक को श्रोताओं ने खूब सराहा। डॉ. भुवन मोहनी का सुप्रसिद्ध गीत ‘‘हो गई हो गई रे बावरिया एवं ऊपर था महुआ नीचे कुऑ पानी पीकर यह क्या हुआ‘‘ गीतों पर श्रोताओं ने खूब तालियॉ बजाई। हास्य के जादूगर जानी बैरागी जैसे ही अपना काव्य पाठ पढ़ने के लिए खड़े हुए उपस्थित काव्य प्रेमियों ने तालियॉ बजाकर स्वागत किया। उन्होने अपने हास्य से उपस्थित श्रोताओं को हंसा हंसाकर लोट पोट कर दिया। ‘‘मैं अपने घर से सीधा कवि सम्मेलन में आया हॅू, अपन रोते नहीं फिरते‘‘।

अंत में आभार कमल सांस्कृति मंच के अध्यक्ष संदीप पटेल ने माना। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेष सिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्षन सिंह गहलोद, संतोष पारीक, संयोजक देवीसिंह सांखला एवं संजय अग्रवाल उपस्थित थे।1759598066 picsay

Scroll to Top