IMG 20250424 WA0300

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हरदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार शाम को नेहरू स्टेडियम हरदा से कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आतंकवादियों की कार्रवाई को कायराना हरकत बताया ।

उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों से धर्म पूछ कर निशाना बनाना गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि जाति नहीं धर्म देखकर हमला किया है, हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों ने जाति नहीं धर्म देखकर हमला किया उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है साथ ही उन्होंने सरकार पर भरोसा जताया है कि वह पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या, देवी सिंह सांखला, नीतेश बादर, कन्हैयालाल कुशवाहा लोकेश मराठा ,पुरुषोत्तम झिंझोरे ,भूपेंद्र तोमर, आशुतोष गोस्वामी, रचित जैन , निखिल चंद्रवंशी, सौरभ सोनी, सुमित गोयल, अंकित पुरोहित, राजकुमार मौर्य,और हरदा नगर वासी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top