हरदा (संदीप अग्रवाल) । जिले में काफी दिनों से चल रहे अवैध उत्खन्न ओर परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर गठित दल द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में रहटगांव में एक जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर ट्रालियां नदी क्षेत्र से जप्त कि है।
हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर टिमरनी एसडीएम एवं राजस्व दल सहित जिले से 9 पुलिस कर्मियों का एक दल गठन किया गया। लगातार मीडिया के जरिए अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर गठित दल द्वारा आज मंगलवार अल सुबह 4:00 बजे के लगभग रहटगांव अजनाल नदी में हो रहे उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
इस दौरान बजरी का अवैध उत्खनन परिवहन करते एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रालियां मौके पर जप्त की गई वहीं अन्य वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये ।
एसडीम संजीव कुमार नागू के साथ गठित दल द्वारा जप्त वाहनों को रहटगांव थाना परिसर में खड़ा कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिये गए। देखने की बात तो यह है कि जिला प्रशासन द्वारा गठित दल में रहटगांव का स्थानीय प्रशासन नहीं था जिससे अवैध खनन माफियाओं को भनक ही नहीं लगी और जिला प्रशासन द्वारा गठित दल ने बड़ी कार्रवाई की, जबकि यह अवैध खनन थाना परिसर के चंद कदमों की दूरी पर ही हो रहा था।
प्राप्त जानकारी अनुसार mp 28 D B 0554 जेसीबी मशीन एवं mp47 ah 2682 जानडियर कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली व mp47 ah 3532 स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली अवैध खनन में लिप्त होने पर जप्त किया गया ।












